महाराष्ट्र के बोइसर में भीषण आग में पेंट-रसायन फैक्टरी खाक, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: September 11, 2021 09:44 AM2021-09-11T09:44:21+5:302021-09-11T09:44:21+5:30

Paint-chemical factory destroyed in massive fire in Maharashtra's Boisar, no casualties | महाराष्ट्र के बोइसर में भीषण आग में पेंट-रसायन फैक्टरी खाक, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के बोइसर में भीषण आग में पेंट-रसायन फैक्टरी खाक, कोई हताहत नहीं

पालघर, 11 सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में बोइसर में औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात लगी भीषण आग में रसायन एवं पेंट बनाने वाली एक फैक्टरी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख, विवेकानंद कदम ने बताया कि बोइसर के तारापुर एमआईडीसी में स्थित इस फैक्टरी में देर रात करीब दो बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया, “यह भीषण आग थी और दूर से ही लपटें नजर आ रहीं थीं। इसके चलते, पेंट भरे कई ड्रमों में विस्फोट हो गया जिससे भयंकर आवाजें सुनी गईं। गणेश चतुर्थी के मौके पर शुक्रवार को छुट्टी होने की वजह से, परिसर में जब विस्फोट हुआ उस वक्त केवल दो सुरक्षाकर्मी मौजूद थे ।”

एमआईडीसी दमकल केंद्र की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

स्थानीय अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के अलावा आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीमें और पुलिस भी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची।

कदम ने बताया, “प्रशीतन अभियान जारी है। फैक्टरी में आग लगने से इलाके में दुर्गंध फैल गई है।” आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paint-chemical factory destroyed in massive fire in Maharashtra's Boisar, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे