Pahalgam Terror Attack: 24 अप्रैल को बिहार आएंगे या नहीं?, पीएम मोदी दौरे को लेकर संशय, भाजपा मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने कहा-पीएमओ से कई दिशा निर्देश आया
By एस पी सिन्हा | Updated: April 23, 2025 18:05 IST2025-04-23T18:04:06+5:302025-04-23T18:05:09+5:30
Pahalgam Terror Attack: सरकारी सूत्रों के अनुसार इस आतंकी हमले में कानपुर के युवा शुभम की शहादत के चलते केंद्र सरकार ने स्थानीय जनता की भावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

file photo
पटनाः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पीएम मोदी का बिहार दौरा रद्द किया हो सकता है। हालांकि बिहार भाजपा के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पीएओ से कई दिशा निर्देश भी आया है। पीएमोओ की तरफ से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे बिहार को कई रेलवे परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएमओ की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि इस दौरान न तो किसी प्रकार का स्वागत समारोह होगा और न ही कोई औपचारिक सम्मान। यह फैसला राष्ट्रीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
वैसे सरकारी सूत्रों के अनुसार इस आतंकी हमले में कानपुर के युवा शुभम की शहादत के चलते केंद्र सरकार ने स्थानीय जनता की भावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शोक की इस घड़ी में किसी भी प्रकार के औपचारिक या उत्सवी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन उपयुक्त नहीं है।
इसलिए प्रधानमंत्री की कानपुर यात्रा स्थगित की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें सबसे प्रमुख है अमृत भारत एक्सप्रेस. यह ट्रेन सहरसा से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) के बीच चलेगी और प्रवासी मजदूरों, छात्रों और व्यावसायिक यात्रियों के लिए एक सस्ता, तेज और आरामदायक विकल्प प्रदान करेगी।
यह ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ते हुए व्यापक जनसंख्या को लाभ पहुंचाएगी। दूसरी बड़ी सौगात है बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल, जिसे ‘वंदे मेट्रो’ के नाम से भी जाना जाता है। यह ट्रेन जयनगर से पटना के बीच मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और मोकामा होकर चलेगी।
यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन उत्तर बिहार और राजधानी पटना के बीच यात्रा के समय को लगभग आधा कर देगी। इसके अलावा, तीन नई पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत भी की जा रही है कि पिपरा-सहरसा, बिथान-समस्तीपुर और अलौली-सहरसा पैसेंजर। ये ट्रेनें राज्य के अंदरूनी हिस्सों को जोड़कर स्थानीय आवागमन को अधिक सुगम बनाएंगी।