पद्मावत: करणी सेना ने कहा प्रसून जोशी को राजस्थान में नहीं घुसने देंगे, सेंसर प्रमुख को जयपुर लिट फेस्ट में होना है शामिल

By स्वाति सिंह | Published: January 19, 2018 02:08 PM2018-01-19T14:08:39+5:302018-01-19T14:45:54+5:30

करणी सेना ने अब प्रसून जोशी पर धावा बोला है। उनके जयपुर लिट फेस्ट में शामिल होने पर बड़ा संकट।

Padmavat: Karni sena threaten over Prasun Joshi, says no entry for him | पद्मावत: करणी सेना ने कहा प्रसून जोशी को राजस्थान में नहीं घुसने देंगे, सेंसर प्रमुख को जयपुर लिट फेस्ट में होना है शामिल

पद्मावत: करणी सेना ने कहा प्रसून जोशी को राजस्थान में नहीं घुसने देंगे, सेंसर प्रमुख को जयपुर लिट फेस्ट में होना है शामिल

फिल्म 'पद्मावत' को लेकर आये दिन इसके निर्माता, निर्देशक संजय लीला भंसाली और एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण को नई-नई धमकियां मिल रही हैं। करणी सेना ने अपना रुख अब सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष प्रसून जोशी की तरफ मोड़ा है। करणी सेना ने प्रसून जोशी को धमकी दी है कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में उन्हें शामिल नहीं होने देंगे। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 25 जनवरी से शुरू हो रहा है। फिल्म पद्मावत भी उसी दिन रिलीज हो रही है। 

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म पद्मावत पर अपना फैसला सुनाया था। तब कोर्ट ने उन सभी राज्यों में पद्मावत से बैन हटाने के आदेश दिए थे जहां राज्य सरकारें फिल्म प्रदर्शन पर रोक लगाए हुए थीं। दूसरी ओर करणी सेना की याचिका को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ ने खारिज करते हुए कहा, "कोर्ट को संवैधानिक अदालत की तरह काम करना होता है और वो कल ही अपने अंतरिम आदेश में साफ कर चुकी है कि फिल्म की स्क्रीनिंग को नहीं रोका जा सकता।" वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए करणी सेना ने कहा था कि वे फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे और यह मामला राष्ट्रपति के पास ले जाएंगे।

बता दें कि संजय लीला भंसाली की पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। गुरुवार (18 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की याचिका पर सुनवाई करते हुए देश के विभिन्न राज्यों द्वारा फिल्म पर लगाए गये प्रतिबंध को हटा दिया था। अदालत ने कहा था कि फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी और कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। फिल्म पर मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और बिहार सरकार ने बैन लगाया था।

Web Title: Padmavat: Karni sena threaten over Prasun Joshi, says no entry for him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे