चिदंबरम ने कहा- उपचुनाव में हार मिली इसलिए घटाए तेल के दाम, केंद्रीय मंत्री ने कहा-... हम इसे सहर्ष स्वीकार करते हैं

By अनिल शर्मा | Published: November 5, 2021 08:55 AM2021-11-05T08:55:24+5:302021-11-05T09:38:26+5:30

p chidambaram said bjp lost in the by election so reduce the price of petrol diesel oil dharmendra pradhan we gladly accept it | चिदंबरम ने कहा- उपचुनाव में हार मिली इसलिए घटाए तेल के दाम, केंद्रीय मंत्री ने कहा-... हम इसे सहर्ष स्वीकार करते हैं

चिदंबरम ने कहा- उपचुनाव में हार मिली इसलिए घटाए तेल के दाम, केंद्रीय मंत्री ने कहा-... हम इसे सहर्ष स्वीकार करते हैं

Highlightsचिदंबरम ने कहा कि मेरे आरोप की पुष्टि है कि ईंधन की कीमतें मुख्य रूप से उच्च करों के कारण अधिक हैंचिदंबरम के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री व पूर्व में पेट्रोलियम मंत्री रहे धमेंद्र प्रधान ने जवाब दिया हैं

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेट्रोल व डीजल पर से उत्पाद शुल्क कम किए जाने को लेकर कहा है कि बीजेपी को उप चुनावों में शिकस्त मिली इसलिए तेल के दामों में कटौती की गई।

चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा- 30 विधानसभा और 3 एलएस उप-चुनावों के परिणामों ने एक उप-उत्पाद का उत्पादन किया है। केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में की कटौती!  कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि यह हमारे आरोप की पुष्टि है कि ईंधन की कीमतें मुख्य रूप से उच्च करों के कारण अधिक हैं। और यह केंद्र सरकार के लालच के कारण है।

चिदंबरम के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री व पूर्व में पेट्रोलियम मंत्री रहे धमेंद्र प्रधान ने जवाब दिया हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने चिदंबरम के ट्वीट के रीट्वीट करते हुए लिखा- अगर ये लोगों की मांग के प्रति संवेदनशीलता और उनके दुख साझा करने का आरोप है तो हम इस सहर्ष स्वीकार करते हैं क्योंकि मोदी सरकार खुशी और ग़म में लोगों के साथ है।

गौरतलब है कि मंगलवार को आए उपचुनाव के परिणामों में हिमाचल प्रदेश में पार्टी तीनों विधानसभा सीटें और मंडी लोकसभा सीट पर हार गई है। हालांकि उसने असम में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही कर्नाटक और हरियाणा में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 5 रुपए कम कर नरेंंद्र मोदी ने नाटक किया है। यह उनका शातिराना चाल है। अगर कम करना है तो मोदीजी 50 रुपए कम करें। लालू ने यह भी कहा था कि मोदी कुछ ही दिनों बाद तेल के दाम बढ़ा देगी।

Web Title: p chidambaram said bjp lost in the by election so reduce the price of petrol diesel oil dharmendra pradhan we gladly accept it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे