पी.चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, सलमान खुर्शीद ने कहा- नहीं पता कहां हैं पूर्व वित्त मंत्री

By भाषा | Published: August 21, 2019 05:42 PM2019-08-21T17:42:33+5:302019-08-21T17:42:33+5:30

आईएनएक्स मीडिया मामलाः सुप्रीम कोर्ट में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के केस की सुनवाई हुई। सीबीआई और ईडी की टीम लगातार चिदंबरम की तलाश कर रही है। उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की याचिका पर तत्काल सुनवाई से बुधवार को इनकार कर दिया। अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई तय की गई है।

P. Chidambaram has no relief from Supreme Court, Salman Khurshid said - do not know where the former finance minister | पी.चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, सलमान खुर्शीद ने कहा- नहीं पता कहां हैं पूर्व वित्त मंत्री

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की अगुवाई में वकीलों की टीम ने विमर्श कक्ष में संक्षिप्त चर्चा की।

Highlightsचिदंबरम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने की मांग करते हुए यह याचिका दायर की है।उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी थी।

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी के खतरे का सामना कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम को बुधवार को उच्चतम न्यायालय से भी राहत नहीं मिल पाई और अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई तय की गई है।

चिदंबरम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने की मांग करते हुए यह याचिका दायर की है। उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी थी। रजिस्ट्रार (न्यायिक) ने चिदंबरम के वकील को बताया कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने मामले में सुनवाई शुक्रवार को तय की है।

रजिस्ट्रार (न्यायिक) की तरफ से संदेश मिलने के थोड़ी देर बाद वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की अगुवाई में वकीलों की टीम ने विमर्श कक्ष में संक्षिप्त चर्चा की और उसके बाद शीर्ष अदालत के परिसर से बाहर चले गए। इस बीच देश के पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें नहीं पता है कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम कहां हैं। 

Web Title: P. Chidambaram has no relief from Supreme Court, Salman Khurshid said - do not know where the former finance minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे