वेलफेयर सोसायटी की मदद से लगाए जाएंगे ऑक्सीजन संयंत्र

By भाषा | Updated: May 14, 2021 18:00 IST2021-05-14T18:00:39+5:302021-05-14T18:00:39+5:30

Oxygen plants to be set up with the help of Welfare Society | वेलफेयर सोसायटी की मदद से लगाए जाएंगे ऑक्सीजन संयंत्र

वेलफेयर सोसायटी की मदद से लगाए जाएंगे ऑक्सीजन संयंत्र

जयपुर, 14 मई राजस्थान में कोविड महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद में जहां सरकारी तंत्र लगातार प्रयासरत है वहीं भामाशाह, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आवासीय कॉलोनी के वेलफेयर सोसायटी के लोग भी आगे आ रहे हैं।

जोधपुर जिले की एक सरकारी डिस्पेंसरी में दो ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिये एक वेलफेयर सोसायटी के 40 सदस्यों ने 55 लाख रुपये की मदद की है। संयंत्र लगने से डिस्पेंसरी के 60 बिस्तरों को 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सकेगी।

इनकी क्षमता 20 घन मीटर होगी।

जोधपुर के महाराजा श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक उमेश लीला ने ’पीटीआई भाषा’ को बताया कि उन्हें ऑक्सीजन संयंत्र के उपकरण शुक्रवार को मिले और उन्हें अगले तीन-चार दिनों में अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 55 लाख रुपये की लागत के ऑक्सीजन संयंत्र के उपकरण को बडोदरा की एक फर्म से खरीदा गया है।

सोसायटी ने अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को दो समय का भोजन देने का भी निर्णय किया है। लीला ने बताया कि सोसायटी का गठन दो वर्ष पहले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के उद्देश्य से किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen plants to be set up with the help of Welfare Society

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे