ऑक्सीजन सांद्रक कालाबाजारी मामले में खान चाचा रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 17, 2021 12:52 AM2021-05-17T00:52:17+5:302021-05-17T00:52:17+5:30

Owner of Khan Chacha Restaurant Navneet Kalra arrested in oxygen concentrator black market | ऑक्सीजन सांद्रक कालाबाजारी मामले में खान चाचा रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा गिरफ्तार

ऑक्सीजन सांद्रक कालाबाजारी मामले में खान चाचा रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 16 मई दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑक्सीजन सांद्रक की कथित तौर पर जमाखोरी करने और उनकी कालाबाजारी करने के आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उसके तीन रेस्तरां से कुछ दिन पहले 500 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक जब्त हुए थे और वह उसके बाद फरार था। ऑक्सीजन सांद्रक कोविड-19 मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण उपकरण माने जाते हैं और संक्रमण की दूसरी लहर में इनकी भारी मांग है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कालरा को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। एक सत्र अदालत द्वारा राहत देने से इनकार किए जाने के बाद 13 मई देर शाम कालरा ने उच्च न्यायालय का रुख किया था।

हाल में पुलिस की छापेमारी में कालरा के तीन रेस्तरां- खाना चाचा, नेगा जू और टाउन हॉल- से 524 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे। इस मामले की जांच बाद में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई थी।

पुलिस ने दावा किया था कि इन ऑक्सीजन सांद्रकों को चीन से आयात किया गया था और 50 से 70 हजार रुपये में बेचा जा रहा था जबकि इनकी वास्तविक कीमत 16 से 22 हजार के बीच थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Owner of Khan Chacha Restaurant Navneet Kalra arrested in oxygen concentrator black market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे