दो दिनों में दस हजार से अधिक उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट बुक

By भाषा | Published: November 3, 2020 10:04 PM2020-11-03T22:04:10+5:302020-11-03T22:04:10+5:30

Over ten thousand high security number plate books in two days | दो दिनों में दस हजार से अधिक उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट बुक

दो दिनों में दस हजार से अधिक उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट बुक

नयी दिल्ली, तीन नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में एक माह के अंतराल के बाद शुरू हुई ऑनलाइन प्रक्रिया के दो दिनों में वाहन मालिकों द्वारा 10000 से अधिक उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) और 1000 'कलर कोड' वाले स्टिकर बुक कराये गये हैं।

एचएसआरपी आपूर्तिकर्ता रोजमेर्टा सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि रोजाना डीलर केंद्रों पर 1500 एचएसआरपी और घर पर 500 एचएसआरपी लगाने के आर्डर बुक कराये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘अबतक हमें डीलर केंद्रों पर 10000 से अधिक एचएसआरपी लगाने और करीब 1000 स्टिकरों के आर्डर मिले हैं। हमें घरों पर लगाने के लिए 750 से अधिक के आर्डर मिले हैं।’’

उन्होंने कहा कि ग्राहको को इस बात का एसएमएस भेजा जाएगा कि कब डीलर के पास प्लेट पहुंचेंगी और किसी भी देरी की स्थिति में उन्हें फोनकर सूचना दी जाएगी।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने वाहन मालिकों से देरी की शिकायत मिलने और पंजीकरण पोर्टल लॉगइन करने में परेशानी आने के बाद पिछले महीने ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का निर्देश दिया था।

Web Title: Over ten thousand high security number plate books in two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे