कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वालों से दिल्ली सरकार ने एक दिन में जुटाया 80 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2021 14:13 IST2021-12-30T14:13:48+5:302021-12-30T14:13:48+5:30
राजधानी में 'येलो अलर्ट' प्रतिबंधों को लागू करने के बाद, दिल्ली सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए 29 दिसंबर, 2021 से अब तक 89 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना जुटाया है। इतना ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ 67 प्राथमिकी दर्ज की गई।

राजधानी में 'येलो अलर्ट' प्रतिबंधों को लागू करने के बाद, दिल्ली सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए 29 दिसंबर, 2021 से अब तक 89 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना जुटाया है।
नई दिल्ली: देश में कोरोना और इसके नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी में भी ओमीक्रोन और कोविड के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इस बीच सरकार के येलो अलर्ट के बावजूद भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं।
राजधानी में 'येलो अलर्ट' प्रतिबंधों को लागू करने के बाद, दिल्ली सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए 29 दिसंबर, 2021 से अब तक 89 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना जुटाया है। इतना ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ 67 प्राथमिकी दर्ज की गई।
दिल्ली सरकार के द्वारा गुरुवार को यह जानकारी दी गई कि कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के 4,300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा 28 दिसंबर के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, उल्लंघन के कुल 4,392 मामलों में से 4,248 मामले मास्क से जुड़े हैं जबकि 83 मामले दो गज की दूरी और 60 मामले सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से जुड़े हैं।
Over Rs 89 lakhs collected in fines and 67 FIRs registered from Dec 29, 2021 till now, for violation of COVID19 protocols, following the enforcement of 'Yellow alert' restrictions in Delhi: Delhi govt
— ANI (@ANI) December 30, 2021
सबसे ज्यादा 700 मामले उत्तरी जिले से आए हैं जबकि पूर्वी से 635 और दक्षिण-पश्चिमी से 502 मामले आए हैं। बता दें कि बुधवार को आए रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 923 मामले सामने आए है। वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 238 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जो देश में सबसे अधिक है। यहां संक्रमण दर 1.29 फीसदी है।
दिल्ली में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर डीडीएमए ने मंगलवार को दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत ‘येलो अलर्ट’ घोषित किया था। ‘येलो अलर्ट’ में रात के कर्फ्यू, स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने, सम-विषम के आधार पर गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को खोलने, मेट्रो ट्रेनों और बसों में आधी सीटों पर यात्रा की अनुमति जैसे प्रतिबंध शामिल हैं।