हुजूराबाद उपचुनाव के सिलसिले में एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जब्त: तेलंगाना पुलिस

By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:01 IST2021-10-22T23:01:58+5:302021-10-22T23:01:58+5:30

Over Rs 1 crore seized in connection with Huzurabad bypoll: Telangana Police | हुजूराबाद उपचुनाव के सिलसिले में एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जब्त: तेलंगाना पुलिस

हुजूराबाद उपचुनाव के सिलसिले में एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जब्त: तेलंगाना पुलिस

करीमनगर (तेलंगाना), 22 अक्टूबर तेलंगाना की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की जा चुकी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

करीमनगर के पुलिस आयुक्त वी सत्यनारायण ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस ने हुजूराबाद में वाहनों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच के दौरान अब तक 2,164 डेटोनेटर और 1,500 मीटर तार समेत विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गयी है।

उन्होंने कहा, ''49 मामलों में 1.89 करोड़ रुपये नकदी जब्त की गई।''

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित 589 मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हुजूराबाद में राज्य और केंद्रीय पुलिस बटालियनों को तैनात किया गया है।

टीआरएस के पूर्व मंत्री एटाला राजेंदर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ टीआरएस ने छात्र नेता गेलू श्रीनिवास को मैदान में उतारा है। बालमुरी वेंकट कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over Rs 1 crore seized in connection with Huzurabad bypoll: Telangana Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे