कोविड-19 टीके पर जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया देना, भय फैलाना बेहद निंदनीय: वर्धन

By भाषा | Published: January 19, 2021 09:55 PM2021-01-19T21:55:50+5:302021-01-19T21:55:50+5:30

Over-reacting to Kovid-19 vaccine, spreading fear is highly condemnable: Vardhan | कोविड-19 टीके पर जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया देना, भय फैलाना बेहद निंदनीय: वर्धन

कोविड-19 टीके पर जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया देना, भय फैलाना बेहद निंदनीय: वर्धन

नयी दिल्ली, 19 जनवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के टीके पर जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया देना, भय फैलाना और गलत सूचना प्रसारित करना बेहद निंदनीय है।

इससे पहले भारत बायोटेक ने तथ्यपरक पत्र जारी किया जिसमें बताया गया है कि कोवैक्सिन टीका किन विशेष परिस्थितियों में नहीं दिया जाना चाहिए।

वर्धन ने एक ट्वीट के जवाब में यह कहा जिसमें पूछा गया था कि ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी जनता के सामने पहले क्यों नहीं रखी गई।

स्वास्थ्य मंत्री ने 15 जनवरी को किए अपने एक ट्वीट का हवाला भी दिया जिसमें उन्होंने ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दी थी जिन्हें टीका नहीं दिया जाना चाहिए।

वर्धन ने ट्वीट किया, “जानकारी प्राप्त करने का प्रयास न कर के जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया देना, भय फैलाना और गलत सूचना देना अत्यंत निंदनीय है। यह तथ्य सार्वजनिक तौर पर शुरुआत से ही उपलब्ध हैं। जानकारी के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर खाते को फॉलो करें और बोलने से पहले थोड़ा शोध कर लें।”

कोविड-19 के कोवैक्सिन टीके पर जारी तथ्यपरक पत्र में भारत बायोटेक ने कहा है कि गर्भवती या बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिलाओं और तेज बुखार या रक्तस्राव जैसी बीमारियों वाले लोगों को टीका नहीं दिया जाना चाहिए।

वेबसाइट पर प्रकाशित पत्र में कंपनी ने कहा कि टीके के तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है और इसलिए यह जानना जरूरी है कि टीका लगने के बाद भी कोविड-19 से बचने के एहतियाती उपाय करना आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over-reacting to Kovid-19 vaccine, spreading fear is highly condemnable: Vardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे