राजस्थान में अब तक एक करोड़ 8 लाख से अधिक को कोविड-19 टीके की खुराक दी गयी: शर्मा

By भाषा | Updated: April 18, 2021 17:20 IST2021-04-18T17:20:41+5:302021-04-18T17:20:41+5:30

Over one crore 8 lakh doses of Kovid-19 vaccine given in Rajasthan till now: Sharma | राजस्थान में अब तक एक करोड़ 8 लाख से अधिक को कोविड-19 टीके की खुराक दी गयी: शर्मा

राजस्थान में अब तक एक करोड़ 8 लाख से अधिक को कोविड-19 टीके की खुराक दी गयी: शर्मा

जयपुर, 18 अप्रैल राजस्थान में कोविड-19 टीकाकरण के तहत 17 अप्रैल तक एक करोड़ 8 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने राजस्थान के चिकित्साकर्मियों को कोरोना वायरस टीकाकरण में अच्छा कार्य कर प्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने हेतु बधाई दी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस टीकरकरण को लेकर आयोजित किए जा रहे सत्रों में केन्द्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक राजकीय स्वास्थ्य एवं निजी अस्पतालों में 1,19,457 सत्र आयोजित किए गए है। इनमें 94,58,034 लोगों को पहली खुराक एवं 14,16,599 को दूसरी खुराक लगायी गयी है।

चिकित्सा मंत्री ने एक बयान में बताया कि 17 अप्रैल को तय 1952 टीकाकरण सत्रों में से 1951 आयोजित किए गए। वहां तय लक्ष्य 1,08,233 था जबकि 1,48,492 लोगों का टीकाकरण किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over one crore 8 lakh doses of Kovid-19 vaccine given in Rajasthan till now: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे