हावड़ा हिंसा को लेकर सियासी पारा चढ़ा, अनुराग ठाकुर ने बंगाल सरकार बोला हमला, सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया हिंसा के लिए जिम्मेदार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2023 18:30 IST2023-03-31T16:28:31+5:302023-03-31T18:30:10+5:30
हावड़ा हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर पत्रकार हिंसा का शिकार हो रहे हैं और राज्य सरकार बनी हुई है। इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

हावड़ा हिंसा को लेकर सियासी पारा चढ़ा, अनुराग ठाकुर ने बंगाल सरकार बोला हमला, सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया हिंसा के लिए जिम्मेदार
नई दिल्ली: हावड़ा मेंरामनवमी शोभायात्रा के दौरान और फिर शुक्रवार को हुई ताजा हिंसा को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ममता बनर्जी के शासन के दौरान पत्रकारों पर हमले हुए। रामनवमी के जुलूसों के दौरान पथराव किया गया। उन्होंने कहा कि अगर पत्रकार हिंसा का शिकार हो रहे हैं और राज्य सरकार बनी हुई है। इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।"
जबकि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि राम नवमी के दिन हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं। उन्होंने लोगों से इलाके में शांति बनाये रखने की अपील की।
#WATCH | On violence in West Bengal's Howrah yesterday and today, Union Minister Anurag Thakur says, "...During Mamata Banerjee's rule, journalists were attacked, stone pelting was done during Ram Navami processions. If journalists are becoming victims of violence and State Govt… pic.twitter.com/eEZKrVlp2P
— ANI (@ANI) March 31, 2023
बनर्जी ने बांग्ला समाचार चैनल एबीपी आनंदा से बातचीत में कहा, ‘‘हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हावड़ा में हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और ना ही मुस्लिम थे। बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ भाजपा हथियारों के साथ हुई इस हिंसा में शामिल थी।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी जिनकी संपत्तियों को झड़पों के दौरान नुकसान पहुंचा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हावड़ा में बृहस्पतिवार को हुई हिंसा के सिलसिले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’
प्रशासन के एक वर्ग में शिथिलता का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्ष में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार हावड़ा में राम नवमी के मौके पर दो समूहों के बीच संघर्ष हो गया। इस दौरान इलाके में कई गाड़ियों में आग लगा दी गयी और दुकानों में तोड़फोड़ की गयी। जिले के काजीपाड़ा इलाके में और आसपास शुक्रवार को स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रही। इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
(भाषा इनपुट के साथ)