आंध्र से तमिलनाडु ले जाया जा रहा छह सौ किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद

By भाषा | Updated: December 6, 2021 23:08 IST2021-12-06T23:08:16+5:302021-12-06T23:08:16+5:30

Over 600 kg of ganja being transported from Andhra to Tamil Nadu recovered | आंध्र से तमिलनाडु ले जाया जा रहा छह सौ किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद

आंध्र से तमिलनाडु ले जाया जा रहा छह सौ किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद

चेन्नई, छह दिसंबर आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर शनिवार को एक ट्रक से आधा टन से भी ज्यादा गांजा बरामद किया गया और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से यहां सोमवार को यह जानकारी दी गई।

गोपनीय सूचना का आधार पर शनिवार देर रात को एनसीबी अधिकारियों की एक टीम ने आंध्र और तमिलनाडु की सीमा पर एक टोल प्लाजा पर ट्रक को रोका जिसमें से 296 पैकेट में रखा गया 641 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

एजेंसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस संबंध में तीन व्यक्तियों- गिरोह के सरगना, आपूर्तिकर्ता और वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया।

जब्त किया गया गांजा आंध्र प्रदेश के तुनि से लाया जा रहा था और उसे तमिलनाडु के कंबम पहुंचाया जाना था। एनसीबी ने कहा कि इस प्रकरण में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 600 kg of ganja being transported from Andhra to Tamil Nadu recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे