कोविड-19 महामारी के दौरान ई-संजीवनी द्वारा 50 लाख से अधिक रोगियों की सेवा की गई: सरकार
By भाषा | Updated: May 14, 2021 00:11 IST2021-05-14T00:11:54+5:302021-05-14T00:11:54+5:30

कोविड-19 महामारी के दौरान ई-संजीवनी द्वारा 50 लाख से अधिक रोगियों की सेवा की गई: सरकार
नयी दिल्ली, 13 मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टेलीमेडिसिन पहल ई-संजीवनी ने लगभग एक वर्ष में कोविड-19 महामारी के दौरान 50 लाख से अधिक रोगियों की सेवा की है।
मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2020 में रोगी का डॉक्टर से संपर्क करने के लिए दूरस्थ परामर्श सेवाएं शुरू की गईं, जब देश में पहले लॉकडाउन के दौरान ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) को बंद कर दिया गया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चालू है और देश भर में हर दिन लगभग 40,000 मरीज स्वास्थ्य सेवा की इस संपर्क रहित और जोखिम रहित आधुनिक सेवा का उपयोग कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।