असम में अगले साल दो चरणों में 46,000 से ज्यादा विद्यालयों का होगा मूल्यांकन

By भाषा | Updated: December 12, 2021 19:53 IST2021-12-12T19:53:12+5:302021-12-12T19:53:12+5:30

Over 46,000 schools will be evaluated in two phases in Assam next year | असम में अगले साल दो चरणों में 46,000 से ज्यादा विद्यालयों का होगा मूल्यांकन

असम में अगले साल दो चरणों में 46,000 से ज्यादा विद्यालयों का होगा मूल्यांकन

गुवाहाटी, 12 दिसंबर असम सरकार अगले साल दो चरणों में 46,000 विद्यालयों का मूल्यांकन करने के लिए एक व्यापक अभियान ‘गुणोत्सव’ चलाएगी। इन विद्यालयों में 42 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि रविवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इस अभ्यास के लिए विस्तृत रूपरेखा और दो चरणों में होने वाले इस मूल्यांकन के मानदंडों पर चर्चा हुई। बयान में बताया गया कि पहले चरण का आयोजन पांच-सात अप्रैल से और दूसरे चरण का आयोजन 20-22 अप्रैल से किया जाएगा।

‘गुणोत्सव’ का मकसद प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। वहीं, एक अन्य आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने रविवार को श्रीमंत शंकरदेव स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की पांचवीं आम परिषद की बैठक में हिस्सा लिया। वह इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 46,000 schools will be evaluated in two phases in Assam next year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे