केरल में शनिवार को 4.5 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया

By भाषा | Updated: July 24, 2021 21:34 IST2021-07-24T21:34:26+5:302021-07-24T21:34:26+5:30

Over 4.5 lakh people were vaccinated against Kovid in Kerala on Saturday | केरल में शनिवार को 4.5 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया

केरल में शनिवार को 4.5 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया

तिरुवनंतपुरम, 24 जुलाई केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि राज्य में शनिवार को 4.5 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया और इसके साथ ही राज्य में इस सप्ताह अब तक 16 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य के पास अब लगभग दो लाख टीके ही बचे हैं और रविवार को टीकाकरण केंद्र पहुंचने वाले सभी व्यक्तियों को टीका लगाना मुश्किल होगा।

मंत्री ने यह भी कहा कि यदि केंद्र सरकार केरल के लिए जल्द और टीके नहीं भेजती है तो राज्य में टीकाकरण अनिश्चितकाल के लिए थम जाएगा।

उन्होंने कहा कि शनिवार को 4,53,339 लोगों को टीका लगाकर राज्य ने साबित कर दिया कि केरल में हर रोज चार लाख से अधिक टीके लगाए जा सकते हैं।

राज्य में अब तक 1,83,89,973 टीके लगाए गए हैं जिनमें से 1,28,23,869 लोगों को पहली खुराक और 55,66,104 लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 4.5 lakh people were vaccinated against Kovid in Kerala on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे