पिछले साल दिल्ली पुलिस के 400 से ज्यादा कर्मी निलंबित किए गए

By भाषा | Published: February 19, 2021 06:58 PM2021-02-19T18:58:40+5:302021-02-19T18:58:40+5:30

Over 400 Delhi Police personnel were suspended last year. | पिछले साल दिल्ली पुलिस के 400 से ज्यादा कर्मी निलंबित किए गए

पिछले साल दिल्ली पुलिस के 400 से ज्यादा कर्मी निलंबित किए गए

नयी दिल्ली, 19 फरवरी पिछले साल दिल्ली पुलिस के 400 से अधिक कर्मियों को कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया, वहीं 1,325 अन्य कर्मियों को दंडित किया गया।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बल ने कहा कि कदाचार को लेकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पिछले साल 250 सतर्कता जांच की गई।

पुलिस द्वारा यहां जारी आंकड़ों के अनुसार 250 सतर्कता जांच में 49 में 115 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोप साबित हुए और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

इसमें कहा गया है कि 420 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया और 707 कर्मियों के खिलाफ 561 विभागीय जांच शुरू की गई, जिनमें से 525 का निस्तारण कर दिया गया। बल ने कहा कि 1,325 पुलिसकर्मियों को दंडित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 400 Delhi Police personnel were suspended last year.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे