म्यांमा के 1900 से अधिक शरणार्थी बच्चों का मिजोरम के सरकारी स्कूलों में दाखिला किया गया:अधिकारी
By भाषा | Updated: October 26, 2021 18:28 IST2021-10-26T18:28:54+5:302021-10-26T18:28:54+5:30

म्यांमा के 1900 से अधिक शरणार्थी बच्चों का मिजोरम के सरकारी स्कूलों में दाखिला किया गया:अधिकारी
आइजोल, 26 अक्टूबर म्यांमा में बिगड़े हालात के चलते अपने परिवारों के साथ मिजोरम में शरण लेने वाले 1,900 से अधिक बच्चों को राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में दाखिल दिया गया है जहां वे निशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शिक्षा विभाग के निदेशक जेम्स ललरिंचाना ने कहा कि राज्य सरकार अगस्त से ही म्यांमा के शरणार्थी बच्चों का स्कूल में प्रवेश दे रही है। उन्होंने कि यह पहल पूरी तरह से मानवीय आधार पर शुरू की गई है।
म्यांमा के चिन राज्य के साथ मिजोरम की 510 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। म्यांमा में फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से वहां के नागरिक अन्य जगहों पर शरण ले रहे हैं।
जेम्स ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' हम म्यांमा के प्रवासी नेताओं के अनुरोध को नजरअंदाज नहीं कर सकते। यदि मानवीय संकट के कारण पलायन करने वाले शरणार्थियों को शिक्षा प्रदान नहीं की जाती है, तो हमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से भी आलोचना का सामना करना पड़ सकता है।''
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1,972 शरणार्थी बच्चों को स्कूलों में दाखिला किया गया है जो वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।