कोच्चि हवाईअड्डे पर अनिवार्य जांच के बाद 140 से ज्यादा यात्री यूएई रवाना

By भाषा | Updated: July 5, 2021 17:09 IST2021-07-05T17:09:20+5:302021-07-05T17:09:20+5:30

Over 140 passengers leave for UAE after mandatory screening at Kochi airport | कोच्चि हवाईअड्डे पर अनिवार्य जांच के बाद 140 से ज्यादा यात्री यूएई रवाना

कोच्चि हवाईअड्डे पर अनिवार्य जांच के बाद 140 से ज्यादा यात्री यूएई रवाना

कोच्चि, पांच जुलाई कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू हो गयी हैं और हवाई अड्डे पर ही अनिवार्य आरटीपीसीआर जांच के बाद 143 यात्री आज संयुक्त अरब अमीरात रवाना हुए।

हालांकि, कोविड की दूसरी लहर के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगा प्रतिबंध 31 जुलाई तक प्रभावी है, लेकिन भारत और कुछ अन्य देशों के बीच हुए विशेष समझौते के तहत ‘एयर बबल’ के जरिए कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति है।

कोच्चि हवाई अड्डे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कोच्चि हवाई अड्डे द्वारा उसके अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर स्थापित आरटी-पीसीआर जांच सुविधा यूएई जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है। सोमवार को 146 यात्री यूएई जाने में सफल रहे क्योंकि हवाई अड्डे ने अनिवार्य जांच सुविधा मुहैया करायी और उन्हें आधे घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मिल गयी।’’

इसके अलावा, दुबई सुप्रीम कमेटी ऑफ क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट ने अपने 19 जून के सर्कुलर में भारतीय यात्रियों के लिए तय यात्रा प्रोटोकॉल में संशोधन किया है और रवानगी से चार घंटे पहले आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट होने की अनिवार्यता सहित अन्य शर्तों का पालन करते हुए उन्हें यूएई में उतरने की इजाजत दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 140 passengers leave for UAE after mandatory screening at Kochi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे