संभल में पंचायत चुनाव में बांटने जा रही शराब की अनदेखी पर चौकी प्रभारी निलंबित

By भाषा | Published: April 11, 2021 04:59 PM2021-04-11T16:59:08+5:302021-04-11T16:59:08+5:30

Outpost in-charge suspended for distribution of liquor in Panchayat elections in Sambhal | संभल में पंचायत चुनाव में बांटने जा रही शराब की अनदेखी पर चौकी प्रभारी निलंबित

संभल में पंचायत चुनाव में बांटने जा रही शराब की अनदेखी पर चौकी प्रभारी निलंबित

संभल (उत्तर प्रदेश), 11 अप्रैल संभल जिले में पुलिस अधीक्षक ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर बांटी जा रही शराब की अनदेखी करने और किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के मामले में चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के मधन पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मिश्रा के मुताबिक सैदपुर जयराम के प्रधान पद के प्रत्याशी के सहयोगियों द्वारा मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब को बरामद कर बिना किसी वैधानिक कार्यवाही किए छोड़ देने पर नरेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है और साथ ही शराब बांटने के आरोपी नरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Outpost in-charge suspended for distribution of liquor in Panchayat elections in Sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे