तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान विधायक का कोविड से निधन

By भाषा | Updated: April 29, 2021 01:25 IST2021-04-29T01:25:47+5:302021-04-29T01:25:47+5:30

Outgoing MLA of Trinamool Congress dies from Kovid | तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान विधायक का कोविड से निधन

तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान विधायक का कोविड से निधन

कोलकाता, 28 अप्रैल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के निर्वतमान विधायक गौरी शंकर दत्ता का यहां एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया।

एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि 70 वर्षीय दत्ता 10 दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह तृणमूल कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर हाल में भाजपा में शामिल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि विधायक की हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टर ने कहा, “ उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई और उसमें कभी सुधार नहीं हुआ। उन्हें पहले से भी बीमारियां थीं। देर रात उनका निधन हो गया।”

दत्ता 2016 के विधानसभा चुनाव में नादिया जिले के तेहत्ता क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Outgoing MLA of Trinamool Congress dies from Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे