कुछ समय में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे जयराम ठाकुर, पीएम संग केंद्रीय नेतृत्व को कहा धन्यवाद

By मनाली रस्तोगी | Updated: December 8, 2022 15:31 IST2022-12-08T15:29:35+5:302022-12-08T15:31:40+5:30

हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं और मैं पिछले 5 वर्षों के दौरान पीएम और अन्य केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम राजनीति से इतर राज्य के विकास के लिए खड़े रहेंगे।

Outgoing Himachal Pradesh CM Jairam Thakur says I will tender my resignation to the Governor in a short while from now | कुछ समय में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे जयराम ठाकुर, पीएम संग केंद्रीय नेतृत्व को कहा धन्यवाद

कुछ समय में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे जयराम ठाकुर, पीएम संग केंद्रीय नेतृत्व को कहा धन्यवाद

Highlightsहिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त मिलती नजर आ रही है।निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अपराह्न करीब तीन बजे के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 11 सीटें जीत चुकी है और 28 सीटों पर आगे है।भाजपा नौ सीटें जीत चुकी है और 17 सीटों पर आगे है।

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त मिलती नजर आ रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अपराह्न करीब तीन बजे के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 11 सीटें जीत चुकी है और 28 सीटों पर आगे है। भाजपा नौ सीटें जीत चुकी है और 17 सीटों पर आगे है। दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है और एक अन्य सीट पर निर्दलीय आगे चल रहा है।

इस बीच हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं और मैं पिछले 5 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री और अन्य केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम राजनीति से इतर राज्य के विकास के लिए खड़े रहेंगे। हम अपनी कमियों का विश्लेषण करेंगे और अगले कार्यकाल में सुधार करेंगे।

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश का 1985 से यह राजनीतिक इतिहास रहा है कि यहां की जनता ने किसी भी पार्टी को लगातार दो बार सत्ता की चाबी नहीं सौंपी है। हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए चुनावों की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद लगा रही थी। 

हिमाचल में 59 स्थानों पर वोटों की गिनती की जा रही है। इन चुनावों में 76.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। हिमाचल में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें 24 महिलाएं और 99 निर्दलीय शामिल हैं। पहले 30 मिनट में डाक मतपत्रों की गिनती हुई, जिसके बाद साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज वोटों की गणना आरंभ की गई।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Outgoing Himachal Pradesh CM Jairam Thakur says I will tender my resignation to the Governor in a short while from now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे