लाइव न्यूज़ :

"हमारे विचार एक हैं लेकिन हम उनके लिए राजनीतिक अछूत हैं", एआईएमआईएम के वारिस पठान ने विपक्षी दलों की बैठक पर साधा निशाना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 19, 2023 12:40 IST

एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने बेंगलुरु में चली दो दिवसीय विपक्षी बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने कभी भाजपा के गलबहियां की, आज विपक्षी खेमे में बैठे हैं,  जबकि असल में हमने हर जगह भाजपा, आरएसएस की मुखालफत की लेकिन हम अछूत हो गये।

Open in App
ठळक मुद्देआईएमआईएम ने बेंगलुरु में चली दो दिवसीय विपक्षी बैठक पर साधा बेहद तीखा निशाना आईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़कर भी हम अछूत हो गये पठान ने कहा कि भाजपा के गलबहियां करने वाले आज विपक्षी खेमे में बैठकर रणनीति बना रहे हैं

नयी दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बेंगलुरु में चली दो दिवसीय विपक्षी बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने कभी भाजपा के गलबहियां की, आज विपक्षी खेमे में बैठे हैं,  जबकि असल में हमने हर जगह भाजपा, आरएसएस की मुखालफत की लेकिन हम अछूत हो गये।

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि समान विचारधारा वाली 26 पार्टियों के लिए उनकी पार्टी "राजनीतिक अछूत" है, जबकि ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे जैसे नेता, जो कभी भाजपा के साथ थे। आज विपक्ष की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस और अन्य दलों के साथ लगे हुए हैं।

वारिस पठान ने विपक्षी दलों की बैठक में निमंत्रण न मिलने पर कहा, "उन्हें भाजपा को रोकने के लिए मुसलमानों का वोट तो चाहते हैं लेकिन वो मुसलमान नेताओं की सियासी अगुवाई को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं, मजे की बात तो यह है कि विपक्षी दल ये सारा खेल धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "कोई एआईएमआईएम को भी बताए कि आखिर विपक्ष की बैठक में शिरकत करने वाले नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और महबूबा मुफ्ती अचानक धर्मनिरपेक्ष कैसे हो गये, जो कल तक भाजपा के साथ सत्ता का आनंद ले रहे थे। "

एआईएमआईएम नेता पठान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कमाल तो यह है कि जो अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को गाली देते थे, वो भी बेंगलुरु गये, बैठक में हिस्सा लिया और कांग्रेस के साथ खड़े होकर पत्रकारों के साथ बात कर रहे थे।

पठान ने विपक्षी दलों के समान विचार होने के बाद भी एआईएमआईएम को अनदेखा किये पर कहा, “कितना दिलचस्प है कि वे कह रहे हैं कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है, भाजपा को हराना है। हम तो शुरू से यह बात कह रहे हैं। यहां तक ​​कि एआईएमआईएम तो अपने पूरी ताकत के साथ 2024 में  भाजपा को हराने की पुरजोर कोशिश करेगी ताकि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री न बनें, लेकिन अफसोस की विपक्षी दलों को यह बात समझ नहीं आती।

एआईएमआईएम नेता पठान ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वो उनके नेता असदुद्दीन ओवैसी की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम अच्छे से समझते हैं कि जो अपने आप को विपक्षी दल कहते हैं, वो असदुद्दीन ओवैसी को नजरअंदाज कर रहे हैं। वो संविधान को बचाने की बात कर रहे हैं, यूसीसी के खिलाफ खड़े होने की बात कह रहे हैं लेकिन उन्हें ओवैसी का साथ मंजूर नहीं है।"

टॅग्स :एआईएमआईएमकांग्रेसBJPअरविंद केजरीवालनीतीश कुमारउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत