Covid-19 Update: ICMR ने कहा भारत में नहीं हुआ है कम्युनिटी ट्रांसमिशन, देश में कोरोना से रिकवरी रेट पहुंचा 49.21 प्रतिशत
By सुमित राय | Updated: June 11, 2020 16:33 IST2020-06-11T16:26:47+5:302020-06-11T16:33:52+5:30
भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 2.86 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं, लेकिन अभी भी आईसीएमआर का कहना है कि देश में महामारी का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।

भारत में 2 लाख 86 हजार 579 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 2.86 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इस बीच राहत भरी खबर है कि देश में ठीक हो रहे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।। भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का दर 49.21 प्रतिशत हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया, "आज देश का रिकवरी रेट 49.21% है, अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है। 11 जून तक हमारे देश में 1 लाख 41 हजार 28 लोग रिकवर हो चुके हैं।"
Today, our recovery rate is 49.21%. The number of patients recovered presently exceeds the number of active patients: Lav Agrawal, Joint Secretary, Health Ministry on COVID19 situation in the country pic.twitter.com/klM7AuiZaj
— ANI (@ANI) June 11, 2020
कम जनसंख्या वाले देशों से नहीं कर सकते तुलना
इसके साथ ही लव अग्रवाल ने कहा, "हमें तुलना उसी देश से करनी चाहिए, जिसकी जनसंख्या हमारे देश के लगभग समान है। जिन देशों की जनसंख्या हमारे देश के अनुपात में काफी कम है उनके साथ हम तुलना नहीं कर सकते।"
आईसीएमआर ने कहा देश में नहीं हुआ है कम्युनिटी ट्रांसमिशन
आईसीएमआर के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ) बलराम भार्गव ने कहा, "भारत इतना बड़ा देश है और इस हिसाब से कोरोना वायरस का प्रसार बहुत कम है। भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।"
India is such a large country and prevalence is very low. India is not in community transmission: Prof (Dr.) Balram Bhargava, DG, ICMR, Delhi on COVID19 pic.twitter.com/oFHfZL2cD9
— ANI (@ANI) June 11, 2020
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं 2.86 लाख लोग
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 286579 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 8102 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में अब तक 141028 लोग ठीक हुए हैं और भारत में अभी कोविड-19 के 137448 एक्टिव केस मौजूद हैं।