Covid-19 Update: ICMR ने कहा भारत में नहीं हुआ है कम्युनिटी ट्रांसमिशन, देश में कोरोना से रिकवरी रेट पहुंचा 49.21 प्रतिशत

By सुमित राय | Updated: June 11, 2020 16:33 IST2020-06-11T16:26:47+5:302020-06-11T16:33:52+5:30

भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 2.86 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं, लेकिन अभी भी आईसीएमआर का कहना है कि देश में महामारी का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।

our recovery rate is 49.21 percent, number of patients recovered is 141028, says Health Ministry Joint Secretary Lav Agrawal | Covid-19 Update: ICMR ने कहा भारत में नहीं हुआ है कम्युनिटी ट्रांसमिशन, देश में कोरोना से रिकवरी रेट पहुंचा 49.21 प्रतिशत

भारत में 2 लाख 86 हजार 579 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का दर 49.21 प्रतिशत हो गया है।आईसीएमआर के महानिदेशक ने बताया कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।भारत में अब तक 286579 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 2.86 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इस बीच राहत भरी खबर है कि देश में ठीक हो रहे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।। भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का दर 49.21 प्रतिशत हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया, "आज देश का रिकवरी रेट 49.21% है, अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है। 11 जून तक हमारे देश में 1 लाख 41 हजार 28 लोग रिकवर हो चुके हैं।"

कम जनसंख्या वाले देशों से नहीं कर सकते तुलना

इसके साथ ही लव अग्रवाल ने कहा, "हमें तुलना उसी देश से करनी चाहिए, जिसकी जनसंख्या हमारे देश के लगभग समान है। जिन देशों की जनसंख्या हमारे देश के अनुपात में काफी कम है उनके साथ हम तुलना नहीं कर सकते।"

आईसीएमआर ने कहा देश में नहीं हुआ है कम्युनिटी ट्रांसमिशन

आईसीएमआर के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ) बलराम भार्गव ने कहा, "भारत इतना बड़ा देश है और इस हिसाब से कोरोना वायरस का प्रसार बहुत कम है। भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।"

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं 2.86 लाख लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 286579 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 8102 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में अब तक 141028 लोग ठीक हुए हैं और भारत में अभी कोविड-19 के 137448 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: our recovery rate is 49.21 percent, number of patients recovered is 141028, says Health Ministry Joint Secretary Lav Agrawal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे