ओटीटी कंपनी ने असम में कंटेंट चोरी किये जाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

By भाषा | Published: September 22, 2021 04:41 PM2021-09-22T16:41:52+5:302021-09-22T16:41:52+5:30

OTT company files FIR against content theft in Assam | ओटीटी कंपनी ने असम में कंटेंट चोरी किये जाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

ओटीटी कंपनी ने असम में कंटेंट चोरी किये जाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

गुवाहाटी, 22 सितंबर असमिया भाषा में कंटेंट उपलब्ध कराने वाले हैदराबाद स्थित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म रीलड्रामा प्रोडक्शन ने बुधवार को कहा कि उपद्रवी तत्व उसके कार्यक्रमों की चोरी कर रहे है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

रीलड्रामा की निदेशक कुहेली दासगुप्ता ने यहां आठ नए ऑरिजनल प्रोडक्शन की लांचिंग के सिलसिले में संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि ओटीटी (ओवर-द-टॉप) कंपनी ने कई अपराधियों की पहचान की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा, उन्होंने कहा, ''यह एक गंभीर मुद्दा है जिसका हम अभी सामना कर रहे हैं और यह पायरेसी है। हमारी सामग्री को चुराकर विभिन्न अनधिकृत प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम किया जा रहा है। यह न केवल कंपनी बल्कि पूरे असमिया फिल्म उद्योग के लिए हानिकारक है।''

गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) व आईटी अधिनियम की धारा 66 डी (कंप्यूटर संसाधन का उपयोग करके धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: OTT company files FIR against content theft in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे