स्कूली विद्यार्थियों में शिक्षा के स्तर के मूल्यांकन के वास्ते राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का आयोजन

By भाषा | Updated: November 12, 2021 13:43 IST2021-11-12T13:43:28+5:302021-11-12T13:43:28+5:30

Organizing National Achievement Survey to assess the level of education among school students | स्कूली विद्यार्थियों में शिक्षा के स्तर के मूल्यांकन के वास्ते राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का आयोजन

स्कूली विद्यार्थियों में शिक्षा के स्तर के मूल्यांकन के वास्ते राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का आयोजन

नयी दिल्ली, 12 नवंबर शिक्षा मंत्रालय स्कूली विद्यार्थियों में शिक्षा के स्तर का आकलन करने के लिये नमूना आधारित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) 2021 का शुक्रवार को आयोजन कर रहा है।

मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘21वीं सदी के भारत के निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। समय-समय पर मूल्यांकन शिक्षा तंत्र को नई दिशा प्रदान करता है। इसी उद्देश्य से आज (12 नवंबर) देशव्यापी राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) किया जा रहा है।’’

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 को सुचारू और निष्पक्ष रूप से आयोजित करने के लिए 1,82,488 क्षेत्र अन्वेषक, 1,23,729 पर्यवेक्षक, 733 जिला स्तरीय समन्वयक और जिला स्तरीय शीर्ष अधिकारियों के अलावा प्रत्येक राज्य और केन्‍द्र शासित प्रदेश में 36 राज्य स्तरीय शीर्ष अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

इसके अलावा, इस सर्वेक्षण के समग्र कामकाज की निगरानी और सर्वेक्षण के निष्पक्ष आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिलों में 1500 बोर्ड प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं।

मंत्रालय के अनुसार, एनएएस कक्षा तीन और पांच के लिए भाषा, गणित और ईवीएस में; कक्षा आठवीं के लिए भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में और कक्षा दसवीं के लिए भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी में किया जा रहा है।

सर्वेक्षण संबंधी परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, बोडो, गारो, खासी, कोंकणी, नेपाली, भूटिया और लेप्चा सहित शिक्षा के 22 माध्यमों में आयोजित की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछला राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण कक्षा 3, 5 और 8 के स्‍तर पर बच्चों में विकसित योग्‍यताओं का आकलन करने के लिए 13 नवम्‍बर, 2017 को आयोजित किया गया था।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, एनएएस 2021 में पूरे देश के सभी स्कूलों यानी सरकारी स्कूलों (केन्‍द्र सरकार और राज्य सरकार), सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और निजी स्कूलों को शामिल किया जा रहा है। एनएएस 2021 के लिए प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्‍तरों के लिए राज्य और जिला रिपोर्ट कार्ड जारी किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Organizing National Achievement Survey to assess the level of education among school students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे