नोएडा में 26 नवंबर से तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:25 IST2021-11-09T20:25:59+5:302021-11-09T20:25:59+5:30

Organized a three-day theatrical festival from November 26 in Noida | नोएडा में 26 नवंबर से तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन

नोएडा में 26 नवंबर से तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन

नोएडा, नौ नवंबर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) द्वारा तीन दिवसीय नाट्य समारोह का 26 से 28 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में होगा। प्रत्येक दिन शाम छह बजे से यह आयोजन प्रारंभ होगा।

नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण यहां रहने वाले नाटक प्रेमी लोगों को सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह आयोजन कर रहा है।

उन्होंने बताया कि लोगों को नाट्य कार्यक्रमों के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। उन्हें अब नोएडा में ही थिएटर कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेगा। साथ ही कहा कि दिल्ली मे नाटकों की समृद्ध विरासत है। अब नोएडा को भी कुछ इस तरह की जरूरत है। नोएडा में इस तरह के आयोजन की कमी थी, जिसे पूरा करने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है।

त्यागी ने बताया कि 26 नवंबर को हास्य नाटक "प्राइवेट अफेयर" जिसका लेखन व निर्देशक डॉ शहीद आलम ने किया है, प्रस्तुत किया जाएगा। 27 नवंबर को हास्य नाटक "गालिब इन न्यू देल्ही" प्रस्तुत किया जाएगा। 28 नवंबर को "डाकघर" जिसके लेखक रविंद्रनाथ टैगोर तथा निर्देशक सुधीर राणा हैं, उसको प्रथम पथ थिएटर गाजियाबाद द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 28 नवंबर को ही "गांधी जी विद स्पेलिंग मिस्टेक" का मंचन होगा।

उन्होंने नोएडा में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए भारी संख्या में मौजूद रहें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Organized a three-day theatrical festival from November 26 in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे