राजस्थान में भाजपा पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक

By भाषा | Updated: November 13, 2021 20:23 IST2021-11-13T20:23:02+5:302021-11-13T20:23:02+5:30

Organizational meeting of BJP office bearers in Rajasthan | राजस्थान में भाजपा पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक

राजस्थान में भाजपा पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक

जयपुर, 13 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान इकाई के पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक शनिवार को यहां हुई।

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की संगठनात्मक बैठक ली जिसमें आगामी कार्ययोजना एवं आगामी प्रदेश कार्यसमिति बैठक को लेकर दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ दिसंबर में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। उसमें राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, लम्बित भर्तियां, पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।

इसके अलावा पार्टी के मीडिया, सोशल मीडिया, आइटी, प्रशिक्षण, निधि संग्रहण इत्यादि पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना को लेकर दिशा-निर्देश दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Organizational meeting of BJP office bearers in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे