दिल्ली के सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में 70 प्रतिशत टीके पहली खुराक के लिए आरक्षित रखने का आदेश

By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:48 IST2021-08-15T19:48:27+5:302021-08-15T19:48:27+5:30

Order to reserve 70 percent vaccines for the first dose in Delhi's government vaccination centers | दिल्ली के सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में 70 प्रतिशत टीके पहली खुराक के लिए आरक्षित रखने का आदेश

दिल्ली के सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में 70 प्रतिशत टीके पहली खुराक के लिए आरक्षित रखने का आदेश

नयी दिल्ली, 15 अगस्त दिल्ली सरकार ने रविवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा संचालित केन्द्रों में कोविशील्ड और कोवैक्सिन टीकों की 70 प्रतिशत खुराक उन लोगों के लिये आरक्षित करने का आदेश दिया, जिन्हें पहली खुराक दी जानी है।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार तक 1.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें से 32,66,927 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

आदेश में कहा गया है, ''कोविशील्ड टीकों को पहली खुराक के रूप में देने के मौजूदा 40 प्रतिशत के अनुपात को बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जा सकता है। इसी तरह, कोवैक्सिन टीकों को पहली खुराक के रूप में देने के अनुपात को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जा सकता है।''

दिल्ली सरकार ने 22 जुलाई को आदेश दिया था कि सीमित आपूर्ति के कारण 31 जुलाई तक सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड टीके दूसरी खुराक के रूप में लगाए जाएंगे। हालांकि इस महीने की शुरुआत में, सरकार ने इस शर्त को हटाकर कोविशील्ड टीकों को पहली खुराक के रूप में लगाने की अनुमति दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Order to reserve 70 percent vaccines for the first dose in Delhi's government vaccination centers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे