बिना लाइसेंस के काम कर रही सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

By भाषा | Published: February 22, 2019 05:32 AM2019-02-22T05:32:04+5:302019-02-22T05:32:04+5:30

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने लाइसेंस नवीनीकरण कराए बगैर काम कर रही निजी सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई करने के आदेश दिए।

order of action against unauthorized security agencies | बिना लाइसेंस के काम कर रही सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

बिना लाइसेंस के काम कर रही सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

 उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने लाइसेंस नवीनीकरण कराए बगैर काम कर रही निजी सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई करने के आदेश दिए।

सिंह ने राज्य के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को जारी निर्देश में कहा है कि आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि विभिन्न जिलों में निजी सुरक्षा एजेंसियां गृह मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के संचालन संबंधी नियमों का पालन किए बगैर राष्ट्रीय कृत बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंक, पेट्रोल पंप और टोल प्लाजा पर सेवाएं दे रही हैं। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न एटीएम में नकदी भरने का काम भी कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि यह निजी सुरक्षा एजेंसियां निर्धारित दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रही हैं जिसकी वजह से हाल-फिलहाल में कैश वैन में लूटपाट की घटनायें हुई हैं। इससे ना सिर्फ राष्ट्रीय धन की हानि होती है, बल्कि अपराध में वृद्धि तथा आम जनता में असुरक्षा की भावना पैदा होती है।

पुलिस महानिदेशक ने जिला पुलिस प्रमुखों को आदेश दिया है कि वह ऐसी निजी सुरक्षा एजेंसियों की जिला स्तर पर समीक्षा करें और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निजी सुरक्षा एजेंसियों की लाइसेंस की वैधता अवधि समाप्त होने के बाद भी नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं करने वाली एजेन्सियों के नाम पुलिस बेवसाइट पर अपलोड किए जाएं। ऐसा करने से सभी को उनके विषय में जानकारी मिलेगी और उनके विरूद्ध कार्यवाही सम्भव हो सकेगा।

Web Title: order of action against unauthorized security agencies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे