अलीगढ़ (उप्र), 23 नवंबर जिला जेल के अंदर एक विचाराधीन कैदी का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि अन्य कैदियों को सोमवार को जेल परिसर के अंदर विचाराधीन कैदी ओमवीर (52) का शव पेड़ से लटका मिला जो गैस सिलेंडर चोरी करने के आरोप में गत सितंबर से जेल में था।
कैदी के परिवार के सदस्य खबर पाकर जेल पहुंचे। उसकी मां ने आत्महत्या के आधिकारिक बयान को मानने से इनकार कर दिया और संदेहास्पद साजिश का आरोप लगाया। सोमवार की रात जब ओमवीर का शव उसके पैतृक गांव खैर क्षेत्र के भनेरा में पहुंचा तो परिवार के सदस्यों ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे पूरे मामले की स्वतंत्र उच्चस्तरीय जांच चाहते हैं।
घटना को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।