केरल के दो जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
By भाषा | Updated: October 3, 2021 18:54 IST2021-10-03T18:54:24+5:302021-10-03T18:54:24+5:30

केरल के दो जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
कोच्चि (केरल), तीन अक्टूबर मूसलाधार बारिश के अनुमान के मद्देनजर केरल के दो जिलों पथनमथिट्टा और इडुक्की में चार अक्टूबर के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इडुक्की और मलप्पुरम जिलों के लिए पांच अक्टूबर मंगलवार का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन दोनों दिनों के अन्य ज्यादातर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, ‘‘केरल तट के पास दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है जो समुद्र तल से करीब 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में पूर्वी मध्य और आसपास के उत्तर पूर्वी अरब सागर के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।’’
इसके अनुसार, केरल के कई हिस्सों में चार से छह अक्टूबर के बीच अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है, वहीं अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में सक्रिय है और केरल तथा लक्षद्वीप में ज्यादातर जगहों पर बारिश हो रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।