केरल के छह जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी

By भाषा | Updated: November 12, 2021 22:39 IST2021-11-12T22:39:03+5:302021-11-12T22:39:03+5:30

Orange alert issued for six districts of Kerala | केरल के छह जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी

केरल के छह जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी

कोच्चि (केरल), 12 नवंबर केरल में उत्तरपूर्व मानसून सक्रिय है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को राज्य के छह जिलों के लिए 13 और 14 नवंबर को पांच जिलों के लिए भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

छह जिले तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की हैं जबकि पांच जिले पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम और इडुक्की हैं।

इस बीच, इडुक्की जिलाधीश ने कहा कि जिले में बारिश जारी रहने की स्थिति में इडुक्की जलाशय के चेरुथोनी बांध के शटर शनिवार या रविवार को खोले जा सकते हैं। जिलाधीश ने इडुक्की बांध के पास और पेरियार नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Orange alert issued for six districts of Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे