2024 के चुनाव के लिए पीएम चेहरे पर बोले केसीआर- चर्चा के बाद अंतिम रूप देगा विपक्ष

By मनाली रस्तोगी | Published: September 2, 2022 09:51 AM2022-09-02T09:51:19+5:302022-09-02T09:52:55+5:30

2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसी क्रम में अब ये तय होना है कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार कौन होगा। जहां एक ओर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं तो वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा कि चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा कि प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष की ओर से उम्मीदवार कौन होगा।

Opposition will finalise after a discussion KCR on PM face for 2024 election | 2024 के चुनाव के लिए पीएम चेहरे पर बोले केसीआर- चर्चा के बाद अंतिम रूप देगा विपक्ष

2024 के चुनाव के लिए पीएम चेहरे पर बोले केसीआर- चर्चा के बाद अंतिम रूप देगा विपक्ष

Highlightsकेसीआर से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष के लिए अगले पीएम उम्मीदवार होंगे।उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल एकसाथ आएंगे और चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा कि प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष की ओर से उम्मीदवार कौन होगा।केसीआर राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करने के लिए नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के लिए बुधवार को बिहार गए थे।

पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को इस सवाल का सीधा जवाब देने से परहेज किया कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बैठक करेंगे और निर्णय लेंगे। अपने बिहार दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए केसीआर से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष के लिए अगले पीएम उम्मीदवार होंगे।

उन्होंने सीधी प्रतिक्रिया को टालते हुए कहा कि सभी विपक्षी दल एकसाथ आएंगे और फिर चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा कि प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष की ओर से उम्मीदवार कौन होगा। हालिया प्रेस कांफ्रेंस में जहां एक ओर केसीआर सवाल का जवाब देने में लगे हैं, वहीं नीतीश कुमार ने उनसे ऐसे सवालों को खारिज करने का आग्रह किया। 

जब नीतीश कुमार जाने के लिए तैयार हुए तो केसीआर ने उनसे आग्रह करते हुए कहा कि आप बैठिए, जिसपर नीतीश ने कहा कि आप चलिए न। इस बीच केसीआर और नीतीश की मुलाकात को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि यह केसीआर थे जिनका अपमान हुआ। वहीं, सुशील कुमार मोदी ने भी केसीआर और नीतीश की मुलाकात को लेकर कहा कि केसीआर नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के रूप में नहीं देखना चाहते।

सुशील मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "केसीआर ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार भी नहीं किया और सीधे तौर पर इनकार कर दिया। इस बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस से बाहर निकलने की कोशिश की, हालांकि केसीआर ने उन्हें कई बार बैठने की कोशिश की।"

भाजपा नेता ने केसीआर और नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी खुद की सीएम सीटें सुरक्षित नहीं हैं, वे पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। केसीआर के लिए बेहतर होगा कि वह आगामी तेलंगाना चुनावों में अपनी सीएम सीट बचाएं। बता दें कि केसीआर राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करने के लिए नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के लिए बुधवार को बिहार गए थे।

Web Title: Opposition will finalise after a discussion KCR on PM face for 2024 election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे