लाइव न्यूज़ :

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विपक्ष ने खड़ें किए थे सवाल, मिला सरकार से जवाब

By स्वाति सिंह | Updated: June 28, 2018 10:01 IST

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर सवाल भी दागे थे। इसमें कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य कई नेता भी शामिल थे।

Open in App

नई दिल्ली, 28 जून: साल 2016 में भारतीय सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। जिसके बाद पहले तो विपक्ष ने इसे सराहा, लेकिन आगे चलकर इसको लेकर सरकार पर जमकर सवाल भी दागे। सवाल उठाने में कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य कई नेता भी शामिल थे। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पी चिंदबरम और संजय निरुपम ने सीधे तौर पर सरकार पर सवाल उठाए।

पी चिदंबरम की मांग थी कि सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी होना चाहिए। वहीं संजय निरुपम ने तो साफ़ तौर से इस मिशन को नकार दिया था। उनका कहना था कि यह केवल बीजेपी का स्टंट है। सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई भी चीज नहीं हुई है। हालांकि संजय निरुपम के बयान पर कांग्रेस ने साइड ले लिया। पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि यह राय उनकी निजी थी। लेकिन साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने का भी सुझाव दिया। उनका कहना था की इससे पकिस्तान बेनकाब हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत के साथ 6 जुलाई को होने वाली वार्ता स्थगित की

जबकि, आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो के द्वारा पहले तो सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तारीफ की। लेकिन फिर उन्होंने पीएम मोदी पर एक सवाल दागते हुए पाकिस्तान का मुंह बंद कराने का हवाला देकर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की मांग की थी। अभी हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने सर्जिकल स्ट्राइक को 'फ़र्जीकल स्ट्राइक' करार दिया था और आरोप लगाया था कि चीन, पाकिस्तान और बैंक को लेकर मोदी सरकार के पास कोई नीति नहीं है। शौरी ने कहा था कि सिर्फ हिन्दू मुसलमान के बीच दूरी पैदा करके राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का फैसला, UGC को खत्म कर हायर एजुकेशन कमिशन को लाने की तैयारी

बता दें कि दो साल पहले भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में लाइव ऑफ कंट्रोल के पार जाकर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमला किया था। जिससे आतंकवादीयों को भारी नुकसान हुआ था। भारतीय सेना द्वारा किए इस सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो अब जाकर सामने आया है। इस वीडियो में यह साफ़ तौर पर दिखाया गया था कि कैसे भारतीय सेना ने रॉकेट लॉन्चर, मिसाइलों और छोटे हथियारों की मदद से आंतकियों के शिविरों पर हमला बोला था। पकिस्तान की और से लगातार हो रहे सीजफायर के बाद भारत ने यह कदम उठाया था। 18 सितम्बर को उरी पर पकिस्तान ने हमला किया जिसके 11वें दिन ही जवाबी तौर पर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस दौरान भारतीय सैनिकों ने आंतकियों के चार अलग-अलग ठिकानों हमला किया था। पहले यह वीडियो यूट्यूब पर जारी हुआ। इसके बाद सभी न्यूज़ चैनल ने अपने अपने शो में दिखाया। हालांकि बाद में इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना द्वारा दो साल पहले हुए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो यूट्यूब पर हुआ जारी, बाद में हटाया गया

गौरतलब है कि साल 2016 में 28-29 सितंबर की रात को सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद बाद भारत के मौजूदा डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने अगले दिन प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था 'भारतीय सेना के लाइन ऑफ कंट्रोल पर सर्जिकल स्ट्राइक के द्वारा आतंकवादी के ठिकानों को नष्ट किया है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :भारतीय सेनापी चिदंबरमअरविन्द केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतTejas Fighter Jet Crashes: भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

भारतWATCH: भारतीय सेना ने नए वीडियो में टैक और पैदल सेना के तालमेल की दिखाई पावरफुल झलक

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत