लोकसभा चुनाव 2024: 'विपक्ष के पास न तो कोई नेता है और न ही नीति, जनता उनका साथ क्या देगी?', नीतीश कुमार की विपक्ष को जोड़ने की कवायद पर भाजपा का तंज

By रुस्तम राणा | Updated: April 24, 2023 19:01 IST2023-04-24T18:58:26+5:302023-04-24T19:01:03+5:30

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि देश एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और ऐसे समय में विपक्ष के पास न तो कोई नेता है और न ही नीति है। जनता उनका साथ क्यों देगी?

'Opposition neither has a leader nor a policy', BJP taunts Nitish Kumar's effort to unite the opposition | लोकसभा चुनाव 2024: 'विपक्ष के पास न तो कोई नेता है और न ही नीति, जनता उनका साथ क्या देगी?', नीतीश कुमार की विपक्ष को जोड़ने की कवायद पर भाजपा का तंज

लोकसभा चुनाव 2024: 'विपक्ष के पास न तो कोई नेता है और न ही नीति, जनता उनका साथ क्या देगी?', नीतीश कुमार की विपक्ष को जोड़ने की कवायद पर भाजपा का तंज

Highlightsभाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा, विपक्ष के पास न तो कोई नेता है और न ही नीति है। जनता उनका साथ क्यों देगी?भाजपा नेता ने पूछा, क्या नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री बिहार के लिए कुछ कर रहे हैं? उन्होंने कहा- अगर विपक्ष केवल "मोदी हटाओ" के मूल मंत्र के साथ 2024 का चुनाव लड़ना चाहता है, तो उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिलेगा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्ष को जोड़ने की कवायद पर तंज कसा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि देश एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और ऐसे समय में विपक्ष के पास न तो कोई नेता है और न ही नीति है। जनता उनका साथ क्यों देगी?

भाजपा नेता ने पूछा, क्या नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री बिहार के लिए कुछ कर रहे हैं? उन्होंने ममता बनर्जी से मुलाकात की। ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। शरद पवार से मिले अरविंद केजरीवाल विपक्ष बैठकों की इस श्रृंखला को जारी रख सकता है। लेकिन विपक्ष का नेता कौन है? इसकी नीतियां क्या हैं? ये देश के लिए क्या सोच रहे हैं? इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। 

उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष केवल "मोदी हटाओ" के मूल मंत्र के साथ 2024 का चुनाव लड़ना चाहता है, तो स्वाभाविक रूप से उसे जनता का समर्थन नहीं मिलेगा। बता दें कि आम चुनाव 2024 को लेकर जेडीयू नेता ने सोमवार को नीतीश कुमार को पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। 

इस बैठक को लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा, हमने आगामी संसद चुनावों से पहले सभी तैयारी करने को लेकर बातचीत की है, विशेष रूप से सभी दलों के एक साथ आएं। आगे जो भी होगा, देशहित में किया जाएगा। जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं। देश के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है। इस बैठक के बाद बिहार के दोनों नेता लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात करने पहुंचे जहां यूपी के पूर्व सीएम ने उनका स्वागत किया। 

Web Title: 'Opposition neither has a leader nor a policy', BJP taunts Nitish Kumar's effort to unite the opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे