उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र का विपक्ष कर सकता है बहिष्कार, गांधी जयंती पर शुरू होगा सेशन

By भाषा | Updated: October 1, 2019 15:05 IST2019-10-01T15:05:52+5:302019-10-01T15:05:52+5:30

सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुये कहा कि यह सत्र केवल ‘गिनीज बुक’ में जगह बनाने के लिये किया जा रहा है।

Opposition may boycott special session of Uttar Pradesh Assembly | उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र का विपक्ष कर सकता है बहिष्कार, गांधी जयंती पर शुरू होगा सेशन

उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र का विपक्ष कर सकता है बहिष्कार, गांधी जयंती पर शुरू होगा सेशन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र का विपक्ष बहिष्कार कर सकता है। विपक्ष का दावा है कि यह केवल रिकॉर्ड बनाने के लिये किया जा रहा है। विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा '' हम इस विशेष सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि यह केवल रिकॉर्ड बनाने के लिये हो रहा है। सरकार ने लोगों की समस्याओं से निपटने के लिये कुछ नहीं किया। लूट, हत्या, बलात्कार एवं अन्य अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और सरकार इस दिशा में कुछ भी नहीं कर रही है।''

पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि विधानसभा और विधान परिषद का विशेष सत्र दो अक्टूबर को बुलाया जायेगा। सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा के अनुसार विशेष सत्र दो अक्टूबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा और तीन अक्टूबर की रात तक चलेगा।

कांग्रेस के अलावा सपा और बसपा ने भी इस विशेष सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा ‘‘ दो अक्टूबर को सपा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिये उनके प्रिय भजनों का पाठ करेगी। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फैसला किया है कि लखनऊ में गांधी प्रतिमा के पास दो अक्टूबर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और बापू के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम’ का पाठ किया जायेगा। ''

उन्होंने कहा कि इस दौरान ‘सारे जहां से अच्छा’ सहित अन्य देश भक्ति गीत भी गाये जायेंगे और इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे। पार्टी के सभी विधायक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे इसलिये विशेष सत्र में मौजूद रह पाना मुश्किल होगा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सूत्रों के मुताबिक पार्टी के विधायक भी शायद इस सत्र में शामिल नही होंगे।

सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुये कहा कि यह सत्र केवल ‘गिनीज बुक’ में जगह बनाने के लिये किया जा रहा है। 

Web Title: Opposition may boycott special session of Uttar Pradesh Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे