विपक्षी नेताओं ने वाजपेयी के विरोध प्रदर्शन का वीडियो साझा कर सरकार पर कटाक्ष किया

By भाषा | Updated: July 3, 2021 20:09 IST2021-07-03T20:09:38+5:302021-07-03T20:09:38+5:30

Opposition leaders took a dig at the government by sharing video of Vajpayee's protest | विपक्षी नेताओं ने वाजपेयी के विरोध प्रदर्शन का वीडियो साझा कर सरकार पर कटाक्ष किया

विपक्षी नेताओं ने वाजपेयी के विरोध प्रदर्शन का वीडियो साझा कर सरकार पर कटाक्ष किया

नयी दिल्ली, तीन जुलाई विपक्ष के कई नेताओं ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित उस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो साझा किया जो 1973 में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ आयोजित हुआ था।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वाजपेयी बैलगाड़ी से संसद पहुंच रहे हैं। दावा किया गया है कि उस समय पेट्रोल के दाम में सात पैसे की बढ़ोतरी के खिलाफ वाजपेयी ने विरोध प्रदर्शन निकाला था।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यह वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह 1973 में पेट्रोल की कीमत में सात पैसे की वृद्धि के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन का एक विरला वीडियो है। अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी पर बैठकर संसद में पहुंचे थे।’’

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन ने भी यह वीडियो साझा किया और केंद्र सरकार पर तंज कसा।

उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास। ओह। जब पेट्रोल की कीमत सात पैसे बढ़ गई थी तो अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी पर बैठकर संसद पहुंचे थे।’’

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने यह भी वीडियो साझा कर केंद्र पर निशाना साधा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition leaders took a dig at the government by sharing video of Vajpayee's protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे