केरल में विपक्ष ने नोटिस देकर विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग की

By भाषा | Updated: January 4, 2021 18:20 IST2021-01-04T18:20:23+5:302021-01-04T18:20:23+5:30

Opposition in Kerala served notice demanding removal of the Speaker | केरल में विपक्ष ने नोटिस देकर विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग की

केरल में विपक्ष ने नोटिस देकर विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग की

तिरुवनंतपुरम, चार जनवरी केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने सोमवार को विधानसभा सचिव को नोटिस देकर विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन के खिलाफ विवादास्पद सोना तस्करी मामले के आरोपों के मद्देनजर उन्हें संवैधानिक पद से हटाने की मांग की।

आईयूएमएल विधायक एम उमर ने संविधान के अनुच्छेद 179 (सी) और केरल विधानसभा की कार्य प्रक्रिया के नियम 65 के तहत नोटिस जमा किया।

मंजेरी के विधायक ने पिछले साल जुलाई में भी इसी तरह का नोटिस दिया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition in Kerala served notice demanding removal of the Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे