धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन 2024 तक शुरू हो जाएगा: भूपेन्द्र पटेल
By भाषा | Updated: October 7, 2021 01:22 IST2021-10-07T01:22:35+5:302021-10-07T01:22:35+5:30

धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन 2024 तक शुरू हो जाएगा: भूपेन्द्र पटेल
अहमदाबाद, छह अक्टूबर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद के निकट महत्वाकांक्षी धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन 2024 तक शुरू हो जाएगा।
पटेल ने कहा, ''भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम शुरू कर दिया है। यह 2024 तक चालू हो जाएगा। धोलेरा एसआईआर, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (डीएमआईसी) का हिस्सा है, जो एक स्मार्ट शहर बनने की ओर बढ़ रहा है।''
वह संयुक्त अरब अमीरात में दुबई एक्सपो 2020 में धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन (एसआईआर) पर विशेष सत्र के लिए इंडिया पवेलियन में आमंत्रित अतिथियों को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
दिल्ली से डिजिटल माध्यम से सत्र में शामिल हुए एएआई के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का निर्माण कार्य जनवरी 2022 में शुरू होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।