ऑपरेशन मिलाप: दिल्ली पुलिस ने एक सप्ताह में नौ बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

By भाषा | Updated: December 14, 2021 17:27 IST2021-12-14T17:27:55+5:302021-12-14T17:27:55+5:30

Operation Milap: Delhi Police reunites nine children with parents in a week | ऑपरेशन मिलाप: दिल्ली पुलिस ने एक सप्ताह में नौ बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

ऑपरेशन मिलाप: दिल्ली पुलिस ने एक सप्ताह में नौ बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन मिलाप' के तहत पिछले एक सप्ताह में विभिन्न राज्यों के नौ बच्चों को मुक्त कराकर उन्हें उनके माता-पिता से मिलवा दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीमों ने पिछले 10 दिनों में पहाड़गंज में 'अपना घर आश्रम', जहांगीरपुरी में 'प्रयास बाल गृह' और झंडेवालान में 'कात्यायनी बालिका आश्रम' का दौरा किया। उन्होंने लापता या अपहृत बच्चों के उपलब्ध पुलिस विवरण के साथ बच्चों के रिकॉर्ड का मिलान किया, जानकारी विकसित की और वहां रहने वाले बच्चों से बात भी की।

अधिकारी ने बताया कि ऐसी ही एक बातचीत के दौरान 13 साल का बच्चा घबराया हुआ नजर आया। उसने अपनी मां का नाम और मोबाइल फोन नंबर बताया। पुलिस ने महिला से संपर्क किया, जिसने विवरण के आधार पर अपने बेटे की पहचान की और अपने भाई के साथ बिहार के बक्सर से उत्तर पश्चिमी जिले के मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएचटीयू) कार्यालय पहुंची।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा, ''बच्चों से एक एनजीओ की मदद से भी बातचीत की गई और इस दौरान कुछ लड़कों ने अपने निवास के बारे में जानकारी साझा की। इस प्रक्रिया में, अपना घर आश्रम के 11 से 17 वर्ष की आयु के छह बच्चों को मध्य प्रदेश, यूपी, दिल्ली और बिहार में उनके माता-पिता के साथ फिर से मिला दिया गया। कात्यायनी बालिका आश्रम की एक 13 वर्षीय बच्ची को दिल्ली में उसके माता-पिता से मिलवाया गया।''

पुलिस ने कहा कि प्रयास बाल गृह के दो नाबालिगों को बिहार और उत्तर प्रदेश में उनके माता-पिता से फिर से मिला दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Operation Milap: Delhi Police reunites nine children with parents in a week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे