Operation Ganga: यूक्रेन में जंग के बीच ऑपरेशन गंगा के तहत आज 410 भारतीयों को निकाला गया

By रुस्तम राणा | Published: March 8, 2022 06:18 PM2022-03-08T18:18:26+5:302022-03-08T18:48:11+5:30

गर विमानन मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए ऑपरेशनगंगा के तहत, सकीवा (Suceava) से 2 एसपीएल नागरिक उड़ानों द्वारा आज 410 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है। 

Operation Ganga to rescue Indian citizens from Ukraine’s neighboring countries, 410 Indians have been airlifted today | Operation Ganga: यूक्रेन में जंग के बीच ऑपरेशन गंगा के तहत आज 410 भारतीयों को निकाला गया

Operation Ganga: यूक्रेन में जंग के बीच ऑपरेशन गंगा के तहत आज 410 भारतीयों को निकाला गया

Highlightsमंत्रालय ने कहा, यूक्रन से अब तक 18,000 भारतीयों को वापस लाया गया है75 विशेष नागरिक विमानों से एयरलिफ्ट किए गए भारतीयों 15,521 भारतीय

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन की जंग के बीच मंगलवार को भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन गंगा के तहत 410 भारतीय नागरिकों को निकाला गया। नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए ऑपरेशनगंगा के तहत, सकीवा (Suceava) से 2 एसपीएल नागरिक उड़ानों द्वारा आज 410 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है। 

इसके साथ ही मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी 2022 से शुरू हुई विशेष उड़ानों के माध्यम से लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाया गया है।

मंत्रालय के अनुसार, 75 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा एयरलिफ्ट किए गए भारतीयों की संख्या 15,521 हो गई है। वहीं भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन गंगा के तहत 2467 यात्रियों को वापस लाने के लिए 12 मिशन उड़ाए थे और 32 टन से अधिक राहत सामग्री ले गए थे।

मंत्रालय ने बताया कि नागरिक उड़ानों में, 4575 यात्रियों को बुखारेस्ट से 21 उड़ानों के द्वारा, 1820 को सकीवा से 9 उड़ानों के द्वारा, 5571 को बुडापेस्ट से 28 उड़ानों के द्वारा, 909 यात्रियों को कोसिसे से 5 उड़ानों के द्वारा वहीं रेजजो से 11 उड़ानों से 2404 भारतीयों को निकाला गया है। जबकि कीव से एक उड़ान द्वारा 242 व्यक्तियों को लाया गया है।

वहीं भारत सरकार ने ओपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के सूमी से पोल्तावा होते हुए अपने नागरिकों को निकालना शुरू किया है। रूस-यूक्रेन के बीच फंसे भारतीयों को निकालना भारत सरकार की पहली प्राथमिकता है, इस संबंध ने भारत सरकार ने अपनी कूटनीति से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास किया है।

Web Title: Operation Ganga to rescue Indian citizens from Ukraine’s neighboring countries, 410 Indians have been airlifted today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे