बर्फबारी में लापता दो लोगों को बचाने के लिए अभियान शुरू

By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:26 IST2021-10-26T22:26:54+5:302021-10-26T22:26:54+5:30

Operation begins to rescue two people missing in snowfall | बर्फबारी में लापता दो लोगों को बचाने के लिए अभियान शुरू

बर्फबारी में लापता दो लोगों को बचाने के लिए अभियान शुरू

जम्मू, 26 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हाल में हुई बर्फबारी के बाद लापता दो लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि खबर है कि गोरा बाटा में बर्फबारी की चपेट में आने से कोर्टरंका इलाके के तारगेन गांव निवासी सज्जाद हुसैन और खादिम हुसैन लापता हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना की सहायता से राजौरी के बुधाल और रियासी जिले के चासना में उनका पता लगाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया है।

अधिकारियों ने बताया कि राहत कर्मी बर्फ वाले इलाके में पहुंच चुके हैं और बचाव अभियान जारी है।

इस बीच, दक्षिण कश्मीर के शोपिया जिले को जम्मू के पुंछ और राजौरी जिलों से जोड़ने वाली सड़क मुगल रोड को मंगलवार को तीन दिन के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया। पीर की गली और आसपास के इलाकों में बर्फबारी की वजह से इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी।

हालांकि, किश्तवाड़-सिनाथन रोड जो जम्मू के किश्तवाड़ को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से जोड़ती है, मंगलवार को लगातार चौथे दिन बंद रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Operation begins to rescue two people missing in snowfall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे