Top Afternoon News: चौतरफा दबावों से शेयर बाजार चित, भारत में 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, पढ़ें अब तक की बड़ी खबर

By भाषा | Updated: March 9, 2020 14:37 IST2020-03-09T14:37:38+5:302020-03-09T14:37:38+5:30

देश में कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

op Afternoon News: sensex heavy down corona virus confirmed in 4 people in India, read the big news so far | Top Afternoon News: चौतरफा दबावों से शेयर बाजार चित, भारत में 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, पढ़ें अब तक की बड़ी खबर

Top Afternoon News: चौतरफा दबावों से शेयर बाजार चित, भारत में 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, पढ़ें अब तक की बड़ी खबर

Highlightsजम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान में सोमवार को एक मुसाफिर बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य जख्मी हो गए।

नयी दिल्ली: बड़ी खबरों में  वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स सूचकांक में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,500 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। देश में कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।  पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

चौतरफा दबावों से शेयर बाजार चित, सेंसेक्स में 1500 अंकों से अधिक की गिरावट

वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स सूचकांक में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,500 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के चलते बाजार पर दबाव देखने को मिला। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा करीब 30 प्रतिशत गिरकर 32.11 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया। ऊर्जा बाजार में प्रमुख तेल उत्पादक देशों के बीच कीमतों को काबू में करने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाने और इसके बाद प्रमुख निर्यातक सऊदी अरब द्वारा कीमत यु्द्ध छेड़ देने के चलते ये गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 1515.01 अंकों या 4.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और 36,061.61 पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 417.05 अंक या 3.80 प्रतिशत टूट कर 10,572.40 पर आ गया।

चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, संक्रमित लोगों की संख्या 43 पर पहुंची

देश में कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर और केरल के एर्णाकुलम से एक-एक नया मामला सामने आया है। साथ ही बताया कि देश में कोरोना वायरस से अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है। एक बयान जारी कर मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिल में अस्पताल के पृथक वार्ड में जिस व्यक्ति की मौत हुई थी वह कोविड-19 की जांच में निगेटिव पाया गया था। उसे सऊदी अरब से लौटने के बाद कोरोना वायरस के लक्षणों के संदेह में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड-19 की जांच के संबंध में लिए गए कुल 3,003 नमूनों में से 43 की जांच पॉजिटिव पाई गई जबकि 2,694 निगेटिव निकले।

वायदा बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 30 प्रतिशत की गिरावट

विदेश में कमजोर रुख के चलते वायदा बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को करीब 30 प्रतिशत की भारी गिरावट हुई और भाव 2,216 रुपये प्रति बैरल के भाव पर आ गए। तेल उत्पादक देशों के बीच उत्पादन को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण प्रमुख तेल निर्यातक सऊदी अरब ने कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया, जिसके चलते वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड लगभग 30 प्रतिशत गिर गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च डिलीवरी के लिए कच्चे तेल की कीमत 943 रुपये या 29.85 प्रतिशत घटकर 2,216 रुपये प्रति बैरल रह गई। इस दौरान 33,703 लॉट के लिए सौदे हुए।

कांग्रेस की टीम ने दिल्ली हिंसा पर अपनी रिपोर्ट सोनिया को सौंपी

दिल्ली हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी। सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुकुल वासनिक और इस टीम में शामिल अन्य नेताओं ने सोनिया गांधी से मिलकर उन्हें रिपोर्ट सौंपी। इस टीम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों का दौरा करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की। कांग्रेस की इस टीम में मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी शैलजा, तारिक अनवर और सुष्मिता देव शामिल थे। गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के रेबान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खु्फिया सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बलों ने जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में दो आतंकवादी ढेर हो गए।

पाक में बस खड्डे में गिरी, 19 की मौत

उत्तरी पाकिस्तान में सोमवार को एक मुसाफिर बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य जख्मी हो गए। गिलगित बाल्तिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्ला फिराक ने बताया कि बस रावलपिंडी से स्कर्दू जा रही थी तभी रास्ते में गिलगित के पास रौन्दो में बस खड्ड में गिर गई। फिराक ने बताया कि बस में हादसे के वक्त 25 यात्री सवार थे। अभी दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा, “ मैं फिलहाल 19 लोगों की मौत की पुष्टि कर सकता हूं जबकि कुछ अन्य मुसाफिरों की हालत नाजुक है।” पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और वे घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

अन्य बड़ी खबरें 

- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कतर ने भारत और 13 अन्य देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
- चीन में घातक वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,119 पर पहुंच गया है। जनवरी के बाद से किसी एक दिन में हुई ये सबसे कम मौतें हैं। वहीं संक्रमण के नये मामलों में भी कमी देखी गई है और रविवार को ऐसे महज 40 मामले दर्ज किए गए।
- लेग स्पिनर पूनम यादव आईसीसी महिला टी20 विश्व कप एकादश में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय हैं जबकि उदीयमान सितारा शेफाली वर्मा को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है ।
- हाकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये 37 संभावित खिलाड़ियों को चुना है और हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जॉन का लक्ष्य आस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन में रही कमियों को दूर करने का होगा । 

Web Title: op Afternoon News: sensex heavy down corona virus confirmed in 4 people in India, read the big news so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे