अपनी विचारधारा पर टिके रहने वाले लोग ही राजनीति में मुकाम बनाते हैं: माकन

By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:29 IST2021-12-27T19:29:48+5:302021-12-27T19:29:48+5:30

Only those who stick to their ideology make a mark in politics: Maken | अपनी विचारधारा पर टिके रहने वाले लोग ही राजनीति में मुकाम बनाते हैं: माकन

अपनी विचारधारा पर टिके रहने वाले लोग ही राजनीति में मुकाम बनाते हैं: माकन

जयपुर, 27 दिसंबर कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सोमवार को कहा कि राजनीति में वही लोग मुकाम बनाते हैं जो अपनी विचारधारा पर टिके रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोभ लालच से सत्ता के लिए अपनी विचारधारा बदलने वाले कतई नेता नहीं हैं।

माकन यहां राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन में एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।

माकन ने कहा, ‘‘राजनीति में वही लोग अपना मुकाम पाते हैं जो जीवन भर अपनी विचारधारा के साथ बने रहते हैं, लोभ और लालच से सत्ता के लिए अपनी विचारधारा बदलने वाले ना तो नेता हैं और ना ही इंसान की श्रेणी में रखे जाने योग्य ही हैं।’’

माकन ने कहा कि 18 वर्ष की आयु में एनएसयूआई में कार्य करने के दौरान पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद वह पार्टी की विचारधारा से अटूट बंधन में बंध गए और यह रिश्ता उम्रभर के लिए बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान कांग्रेस विचारधारा को समझने एवं आत्मसात करने का मौका मिलता है।

कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को देश के महान नायकों की विरासत का उत्तराधिकारी बताते हुए बिना किसी स्वार्थ के विचारधारा के लिए पार्टी को मजबूत करने के कार्य में जुटने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विचारधारा के साथ रहना किसी भी सत्ता एवं पद के लालच से महत्वपूर्ण होता है।

इससे पहले शिविर में प्रथम सत्र में 'जन-जागरण अभियान- जन आंदोलन के मुख्य तत्व' विषय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की महान विरासत एवं मूल्यों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर देश की आजादी के समय महान नेताओं द्वारा सौंपी गई विरासत को खंडित करने का आरोप लगाया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी सचिन राव ने आजादी के आंदोलन में एक विचारधारा के रूप में कांग्रेस की स्थापना और भारतीय दर्शन व कांग्रेस विचारधारा एवं नीतियों में साम्यता से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Only those who stick to their ideology make a mark in politics: Maken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे