लाइव न्यूज़ :

'एक दिन आएगा जब कांग्रेस में सिर्फ सोनिया, राहुल और प्रियंका ही बचेंगे'- केशव प्रसाद मौर्य

By शिवेंद्र राय | Updated: August 27, 2022 12:10 IST

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि एक दिन आएगा जब कांग्रेस में सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ही बचेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देगुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद तेज हुई राजनीतिक बयानबाजीसोनिया गांधी के नाम पांच पन्नों की चिट्ठी लिखकर आजाद ने दिया था पार्टी से इस्तीफाकांग्रेस छोड़ने के बाद जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आजाद

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद शुक्रवार को सोनिया गांधी के नाम पांच पन्नों की चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है। आजाद के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता भी कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका नहीं चूक रहे हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कहा है कि अगर यही हाल रहा तो एक दिन सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ही कांग्रेस में बचेंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बहुत सारे लोग कांग्रेस से आजाद हो चुके हैं। गुलाम नबी जी उनमें से एक हैं।

इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने पर टिप्पणी की थी। गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी के नाम लिखी पांच पन्नों की चिट्ठी में राहुल गांधी और शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। आजाद के कांग्रेस छोड़ने के फैसले के बाद अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अगर आजाद को दोबारा राज्यसभा सदस्य बनाया जाता तो उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया होता।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए संसद में आंसू बहाए थे तभी वह उनके चक्कर में फंस गए थे। हर कोई जानता है कि किस पार्टी ने उन्हें इतना बड़ा नेता बनाया। उनकी प्रगति के पीछे कांग्रेस का योगदान था। कांग्रेस ने उन्हें क्या नहीं दिया? क्या किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में कोरोना वायरस के कारण 50 लाख लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते देखा है? लेकिन वह (प्रधानमंत्री) आजाद के राज्यसभा में कार्यकाल खत्म होने के दौरान रोए थे। उसी दिन हमारे लिए सारा किस्सा खत्म हो गया था. मैं समझ गया और यह स्पष्ट हो गया कि गुलाम नबी आजाद मोदी जी के चक्कर में पड़ गए हैं।"

आजाद के इस्तीफे के बाद उन पर टिप्पणी कर रहे कांग्रेस नेताओं को मनीष तिवारी ने लताड़ लगाई है। कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि जिन लोगों की वार्ड का चुनाव लड़ने की हैसियत नहीं वो लोग ज्ञान ऐसे बघारते हैं जैसे सारी पार्टी उनके कंधों पर ही टिकी है। मनीष तिवारी का इशारा राहुल गांधी के करीबियों पर था। मनीष तिवारी ने कहा कि दो वर्ष पहले हम 23 लोगों ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बताया था कि कांग्रेस की परिस्थिति चिंताजनक है जिसपर विचार करने की जरूरत है।

बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस छोड़ने के बाद वह जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी बनाएंगे।

टॅग्स :केशव प्रसाद मौर्यागुलाम नबी आजादसोनिया गाँधीराहुल गांधीPriyanka Gandhi Vadraकांग्रेसManish Tewari
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत