गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 का केवल एक मामला आया

By भाषा | Updated: June 25, 2021 01:24 IST2021-06-25T01:24:14+5:302021-06-25T01:24:14+5:30

Only one case of Kovid-19 came in Gautam Budh Nagar district | गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 का केवल एक मामला आया

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 का केवल एक मामला आया

नोएडा,24 जून गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से केवल एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि नौ मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इस समय 67 मरीज उपचाराधीन हैं। अबतक 62,484 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि जिले में संक्रमण के 63,072 मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि अबतक जिले में कोविड-19 से 466 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है लेकिन साथ ही लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 अनुकुल नियमों में ढील नहीं बरतें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Only one case of Kovid-19 came in Gautam Budh Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे