Zomato Swiggy Down: ऑनलाइन फूड डिलिवरी चेन जोमैटो और स्विगी के एप्स हुए ठप, लाखों ग्राहक भूड ऑर्डर के बाद दोपहर में रह गए भूखे

By आजाद खान | Published: April 6, 2022 03:05 PM2022-04-06T15:05:43+5:302022-04-06T17:31:16+5:30

खबरों के अनुसार, आज दोपहर से ऑनलाइन फूड डिलिवरी चेन जोमैटो और स्विगी के एप्स काम नहीं कर रहे है। इससे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है।

Online food delivery chains Zomato and Swiggy are down customers are facing trouble in booking order both company apologize by tweeting | Zomato Swiggy Down: ऑनलाइन फूड डिलिवरी चेन जोमैटो और स्विगी के एप्स हुए ठप, लाखों ग्राहक भूड ऑर्डर के बाद दोपहर में रह गए भूखे

Zomato Swiggy Down: ऑनलाइन फूड डिलिवरी चेन जोमैटो और स्विगी के एप्स हुए ठप, लाखों ग्राहक भूड ऑर्डर के बाद दोपहर में रह गए भूखे

Highlightsऑनलाइन फूड डिलिवरी चेन जोमैटो और स्विगी के एप्स काम नहीं कर रहे है।इससे ग्राहकों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों कंपनियों ने ट्वीट कर ग्राहकों से माफी मांगी है।

ऑनलाइन फूड डिलिवरी चेन जोमैटो और स्विगी के डाउन होने की खबर सामने आ रही है। दोपहर में जहां लोग ज्यादा तादात में फूड ऑर्डर करते हैं, ऐसे में इन एप्स के डाउन होने से फूड ऑर्डर करने वाले ग्राहक काफी परेशान है। ग्राहकों ने अपना गुस्सा ट्वीटर पर शेयर किया है। यह समस्या दोनों एप में एक साथ आ रही है। ग्राहकों के ऑर्डर बुक करने से लेकर ऑर्डर पाने तक में समस्या हो रही है। इस पर दोनों कंपनियों ने ट्वीट कर ग्राहकों से माफी मांगी है। 

कंपनियों ने सिस्टम में टेक्निकल प्रॉब्लम को बताया कारण 

दोनों एप्स के काम नहीं करने पर यूजर ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर जाहिर की। इस पर दोनों कंपनियों ने ट्वीट कर यूजर को जानकारी देते हुए कहा है कि उनके सिस्टम में टेक्निकल प्रॉब्लम चल रहा है। इस तरीके से दोनों फूड डिलेवरी एप के एक साथ काम नहीं करने से बहुत से लोगों को काफी मुसिबत हो रही है। ये टेक्निकल प्रॉब्लम कब ठीक होगा इसके बारे में कंपनियों ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

जोमैटो से 10 मिनट में डिलीवरी की योजना बदलने की कही गई थी बात

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खाद्य वितरण कंपनी जोमैटो की 10 मिनट में भोजन पहुंचाने का वादा करने वाली नई सेवा को डिलीवरी करने वाले और सड़क पर चलने वाले लोगों के जीवन को खतरे में डालने वाला करार दिया। मंत्री ने कंपनी से इसमें तुरंत बदलाव करने के लिए कहा है। मिश्रा ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जोमैटो या किसी भी कंपनी को यातायात नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। तत्काल डिलीवरी प्रक्रिया के दौरान होने वाले यातायात नियमों के उल्लंघन या हादसों के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। 

Web Title: Online food delivery chains Zomato and Swiggy are down customers are facing trouble in booking order both company apologize by tweeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे