तमिलनाडु के मंदिरों की संपत्ति, प्रशासन पर सूचना की ऑनलाइन व्यवस्था

By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:53 IST2021-05-19T17:53:10+5:302021-05-19T17:53:10+5:30

Online arrangement of information on administration, property of temples of Tamil Nadu | तमिलनाडु के मंदिरों की संपत्ति, प्रशासन पर सूचना की ऑनलाइन व्यवस्था

तमिलनाडु के मंदिरों की संपत्ति, प्रशासन पर सूचना की ऑनलाइन व्यवस्था

चेन्नई, 19 मई तमिलनाडु हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्त (एचआर एंड सीई) मंत्री पी के शेखर बाबू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मंदिरों के प्रशासन के अलावा उनकी सूचना एवं संपत्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराएं।

मंत्री ने कहा कि मंदिर संपत्ति पर विवरण जनता के देखने क लिए अपलोड किए जाएंगे।

राज्य में विभाग के तहत मठों और धर्मार्थ निधि के अलावा करीब 36,612 मंदिर हैं।

मंगलवार को यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे बाबू ने कहा कि विभाग के नियंत्रण में आने वाले मंदिरों पर सूचना को जनसाधारण की आसान पहुंच के लिए अपलोड किया जाना चाहिए।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, बैठक में यह फैसला किया गया कि मंदिरों की भूमि, इमारतों और संपत्ति के ब्यौरों की जियोकोडिंग की जाएगी और इन विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

मंदिर प्रशासन, अधिकारियों, सेवाओं, त्योहारों और मंदिर संबंधी रिकॉर्ड पर भी सूचना अपलोड की जाएगी।

विज्ञप्ति में शेखर बाबू के हवाले से कहा गया है कि मंदिरों के नाम पर चल एवं अचल संपत्तियों के स्वामित्व विलेख क‍ो स्कैन कर अपलोड किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Online arrangement of information on administration, property of temples of Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे